Google Assistant Hindi Commands - हैल्लो दोस्तों कैसे हो आप सब में उम्मीद करता हूँ की आप सब बढ़िया होंगे। दोस्तों वैसे तो google assistant में बहुत सरे Feature और function है। लेकिन आज इस पोस्ट में आपको top 5 Cool google assistant tips and tricks मिलने वाला है जिसे जान कर आप अपने काम को बहुत ही आसान कर सकते है इसलिए इस पोस्ट को ध्यान से पूरा जरूर पढ़े। google assistant hidden features
किसी भी Artical को Audio में पढ़े
दोस्तों मान लो अपने अपने smartphone में आर्टिकल पढ़ना है और आपका आर्टिकल पढ़ने का मन नहीं है तब यह काम आप अपने smartphone को दे सकते है। बस आपको अपने स्मार्टफोन के web browser में वो page खोलना है या उस artical को open करना है। जिसे आप पढ़ना कहते है और फिर अपने smartphone को कहना है ( Hay Google Please Read This Page ) और इसके बाद आपका जो smartphone है वो आर्टिकल आपके लिए पढ़ देगा। google assistant commands list
बोल कर Instent Voice Convort करे
दोस्तों अगर आपको कोई भाषा समझ नहीं आ रहा है तो आप google assistant के जरिये आप अपने फ़ोन को interpetor की तरह इस्तेमाल कर सकते है (Google Assistant Tips and Tricks) मतलब अपने फ़ोन से किसी भी एक भाषा को दूसरी भाषा में convert करा सकते है वो भी real time में और बोल कर। और आप इसमें किसी भी भाषा का चुनाव कर सकते है। google assistant offline commands
जैसे की अगर आप hindi में बोलें और आपका smartphone उसी वक्त अपने आप english laguage में convert करके साथ-साथ बताता रहे। इसके लिए आपको अपने फ़ोन से इतना बोलना है ( Hay Google Be my English Interpreteor ) और आप जिस language का चुनाव करना कहते है उस भाषा को select करलें। इसके बाद आप जोभी बोलेंगे उसे google assistant साथ के साथ convort करके बताता रहेगा। google assistant voice commands
अब बोल कर किसी भी Game को Free में खेलें
दोस्तों ये Feature आपको जरूर पसंद आएगा और आपके लिए बहुत intresting और entertainig होने वाला है। आप इस Feature के जरिये आप अपने smartphone के साथ game भी खेल सकते है (google assistant settings) या multi player game खेल सकते है और आपको किसी दूसरे पर्सन का भी जरूरत नहीं होगा और न ही कोई game software या application का जरूरत होगा। google assistant list of commands
बस इसके लिए आपको अपने smartphone से बोलना है ( Hay Google Play a Game ) इसके बाद आपके screen पर बहुत सरे गेम आ जायेंगे। जिसमे से कोई भी एक game चुन सकते है। जिसके बाद आप आराम से सिर्फ बोल कर किसी भी गेम को खेल सकते है। जिसके बाद आप कभी बोर नहीं होने वाले है आपको ये गेम total entertain करता रहेगा। google assistant language change
What is Design Thinking | Design Thinking Process - in HINDI | Design Thinking kya hai
Google Home Speeker से अपने Phone के Message सुने
दोस्तों अगर आपके पास google home speeker है तो आपको ये trick बहुत काम आएगा क्योंकि अगर आपके पास google home speeker है तो जब भी आपके smartphone में कोई नया massage आएगा तो आप इस sms को अपने google home speeker से सुन पाएंगे। (google assistant commands) जिसके बाद आपको अपने स्मार्टफोन को open करके sms पढ़ने की जरुरत नहीं पड़ेगी। और नहीं आपको स्मार्टफोन को चुने की जरूरत होगा। google assistant in hindi
इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन से बोलना है की ( Hay Google Broadcast Message ) इसके बाद आप अपने google home speeker में से अपने new Message सुन पाएंगे। पर दोस्तों अगर आपके पास google home speeker नहीं है तो ये trick काम नहीं करेगा। google assistant new features
Most useful Google Assistant commands
अपने Smartphone के Message को Audio में पढ़े
दोस्तों मानलो आपके स्मार्टफोन में कोई नया मैसेज आया है और आप इस message को voice में सुन्ना चाहते है वो भी बिना smartphone को हाथ लगाए बिना किसी google home speeker के तो इसके लिए आपको बोलना होगा ( Hay Google Show Me My Message ) जिसके बाद आप नया message को audio में अपने फ़ोन के speeker से सुन पाएंगे। google assistant hindi mein
दोस्तों तो ये थे 5 Best google assistant tricks और मुझे उम्मीद है की ये tricks आपके काम आया होगा आपको अच्छा लगा हो। और आपको ये सभी tricks केसा लगा हमें comment करके जरूर बताये। धन्यवाद !
Top 5 Google Assistant Tips and Tricks • Google Assistant Commands - HINDI
Related Tags :Google Assistant Tech News Tips and Tricks
No comments:
Post a Comment
Commets Download Photoshop Actions, Lightroom Presets, PSD Template, Mockups, Stocks, Vectors, Fonts. Download free