Windows Insider Program ko Join kaise kare in HINDI - हैल्लो दोस्तों कैसे हो आप सब में उम्मीद करता हूँ की आप सब बढ़िया होंगे। दोस्तों आज इस पोस्ट में आप जानेगें की Windows insider Program में join कैसे होते है और अगर आप join हो गए हो और (should i join windows insider program)
अगर आपको ये Program नहीं पसंद आया तो इससे बहार कैसे निकलते है इसके बारे में भी जानेंगे और जिन लोगो को नहीं मालूम है की ये Windows insider Program क्या होता है और इसमें क्या फायदे होते हो क्या नुकसान होते है तो वो लोग इस link को क्लिक करके (What is Windows Insider Program) हमारा पिछला आर्टिकल पढ़ सकते है। (Windows Insider Program ko Join kaise kare)
How to Join Windows Insider Program
1. अपने कंप्यूटर के Start Menu को Open कर लें।
2. अब setting को open कर लें। (how to register windows insider program)
3. इसके बाद Update & Security को click करे।4. Windows Insider Program वाले option को open कर लें।
5. इसके अंदर कुछ इस तरह का error massage दिखेगा आपको अगर इस तरह का error massage नहीं है तो अछि बात है। (how to install windows insider program)6. अब यहाँ Get started वाला button आ जायेगा इसको आप कलिक करें।
7. यहां पर अब Link an account को click करें और Microsoft account वाले option को select करके Continue कर दें।
8. अब यहाँ पर आपको एक Microsoft account का जरुरत होगा। आप यहां अपना email और password डाल कर login कर लें। (Windows Insider Program se bahar kaise nikle)
अगर आपके पास Microsoft account नहीं है तो आप Create one! लिंक को क्लिक करके account बना लीजिये। account बनाना काफी सिंपल है बस अपना email डालिये और password डालना है इसी email पर एक verification code आएगा उसको वहां दाल देना है बस आपका account बन जायेगा।
9. इसके अंदर आपको 3 option मिलेगा। ये option इसलिए है की आप जिस Insider Program में join होने जा रहे है उस Insider Program में आपको किस तरह का update चाहिए वो select करना है। (how to join windows insider program)
• Dev Channel - इसका मतलब है Devloper Channel और अगर आप इसको select करते है तो अगर microsoft वाले कोई छोटा सा भी Update करेंगे तो वो भी आपको अपडेट मिल जायेगा।
• Beta Channel (Recommended) - इस Channel में Developer Channel के मुकाबले कम update मिलेगा।
• Release Preview Channel - अगर आप इस option को सेलेक्ट करते है तो इसमें ऐसा होगा की जो update public में final लॉन्च होने वाले होते है वो अपडेट आपको Preview के लिए भेजे जाएंगे। इसका मतलब जैसेकि public में कोई अपडेट आना है 6 महीने बाद तो वो अपडेट आपको 6 महीने पहले ही मिल जायेगा।
और में आपको सलाह भी दूँगा की आप इसी option को select करके conform करे। इसमें आपको कोई समस्या वग़ैरा देखने को बहुत कम मिलेंगे और इसमें ज्यादा अपडेट भी नहीं आएगा।
10. दोस्तों अब आप इन में से कोई एक option को select करके Confirm कर दें। दो बार confirm कर दें।
11. इसके बाद अपने कंप्यूटर को Restart कर लें। (Windows Insider Program se bahar kaise nikle)
अब आप Insider Program में join हो चुके है अगर आप देखना कहते है की आप Insider Program में join हुए है या नहीं तो उसके लिए ( Start Menu > setting > Update & Security > Windows Insider Program ) पर चले जाये।
What is Design Thinking | Design Thinking Process - in HINDI | Design Thinking kya hai
Whatsapp New Features Updates 2021 | Whatsapp Best Hidden Features 2021 Updates - in HINDI
Creativity और Imagination को बढ़ाने के Best Way | Creativity and imagination Skills - in HINDI
Windows insider program क्या है | insider program Benefits vs Loss क्या है - in HINDI
How to leave Windows insider Program
दोस्तों अगर आप Windows Insider Program से बहार निकलना कहते है तो आप ( Start Menu > setting > Update & Security > Windows Insider Program ) इसे open कर लेना है यहाँ पर आपको Stop Getting preview builds में on/off का button मिलेगा इसे on करदे फिर। इसके ऊपर Microsoft Account दिखेगा इसे क्लिक करना है और इसे Unlink करलें फिर Restart करदें। और आपका कंप्यूटर रीस्टार्ट होने लगेगा। अब आप Windows Insider Program से बहार आ चुके है। (how to uninstall windows insider program)
दोस्तों मुझे उम्मीद है की ये पोस्ट आपको समझ में आ गया होगा और अगर आपका कोई समस्या है तो हमें Comment करके बता सकते है धन्यवाद।
Windows Insider Program को Join कैसे करें • How to Join windows Insider Program - in HINDI
Related Tags :Computer Insider Program Tech News Windows
No comments:
Post a Comment
Commets Download Photoshop Actions, Lightroom Presets, PSD Template, Mockups, Stocks, Vectors, Fonts. Download free