What is Windows Insider Program in HINDI - हैल्लो दोस्तों कैसे हो आप सब उम्मीद करता हूँ आप सब बढ़िया होंगे। दोस्तों आज के इस पोस्ट में आप पढ़ेंगे की windows 10 का insider program क्या चीज है क्या इस प्रोग्राम में हमें join होना चाहिए या नहीं join होना चाहिए और
अगर आप join होते है तो इसके क्या फ़ायदे होंगे और इससे क्या नुकसान हो सकता है ये सभी चीजे आज के इस आर्टिकल में पढ़ने को मिलेगा और अगर आप windows 10 के update में दिलचस्पी रखते है तो इस पोस्ट को आखरी तक ध्यान से पढियेगा क्योंकि आपके लिए ये पोस्ट बहुत काम आने वाला है। windows insider program benefits
3. Suggestion or Idea - दोस्तों इसमें आप डायरेक्ट microsoft टीम को Suggestion और Idea वगरा दे सकते है। की sir ये वाली चीज वहां पर होना चाहिए और विंडोस में ये नया फ्यूचर add करना चाहिए ये सब चीजे आप टीम को बता सकते है।
Windows Insider Program क्या है
दोस्तों ये जो insider program है ये सब windows 10 के update से जुड़ा हुआ है window update के बारे में आपको पता ही होगा की हमारे विंडोज 10 में साल में 4-5 बार update आ जाता है ये अपडेट इसलिए आते है क्योंकि microsoft वाले अगला विंडोज नहीं लाएंगे जैसे की windows 11 या windows 12 को नहीं लाने वाले है। microsoft ने यह कह दिया है की हम विंडोज 10 को ही चलाएंगे अगर इसमें कोई समस्या वग़ैरा हो तो या नया fanction add करना है तो ये सा अपडेट के जरिये add और fix कर देंगे। windows insider program kya haiदोस्तों जब कोई विंडोज 10 का अपडेट आने वाला होता है तो इस अपडेट को मार्किट में लेन से पहले microsoft वाले इस अपडेट को कई सारे कंप्यूटर में टेस्टिंग करवाते है ये इसलिए क्योंकि अगर इस अपडेट में कोई समस्या हो या कोई बदलाव करना हो ये सब पहले ही पता लग जाये। ताकि जब विंडोज 10 का final update मार्किट में आये तो पब्लिक इसकी तारीफ करे और ये अपडेट सबके लिए परफेक्ट रहे। windows insider program kya hota hai
दोस्तों ये सभी विंडोस 10 की अपडेट की टेस्टिंग में जितने भी लोग join होते है ये सब Windows insider program के अंदर आते है इसका मतलब ये है की जभ भी विंडोस 10 कोई अपडेट आने वाला होगा और अगर आप windows insider program में join हो रखे है तो ये अपडेट आपको 6 महीने पहले ही मिल जायेगा। windows insider program kya hoga
Windows 10 Insider Program में Join होने के Benefits क्या है
1. Latest Update on First - दोस्तों अगर आप Windows insider program में join हो जाते है तो अगर विंडोज 10 का कोई अपडेट आने वाला होगा 6 महीने बाद या 8 महीने बाद ये अपडेट आपको 6 महीने पहले ही मिल जायेगा इससे आपका कंप्यूटर किसी नार्मल आदमी के कंप्यूटर से ज्यादा अपडेट रहेगा। windows insider program benefits
2. Bug Reporting - दोस्तों आप इसमें bug reporting भी कर सकते है bug reporting मतलब जैसेकि विंडोस 10 का जो भी अपडेट रिलीज़ हुआ है और अगर आपको लगता है की इस अपडेट में कोई समस्या है या कुछ छोटी-मोटी गड़बड़ी है इसे सही किया जाना चाहिए तो आप microsoft के team को डायरेक्ट बता सकते है की sir इसे सही किया जाना चाहिए। windows insider program means
दोस्तों इसके साथ आप insider program में आप डायरेक्ट microsoft के टीम से सम्पर्क में भी रहते है। डायरेक्ट सम्पर्क का मतलब ये है की आपका कॉल पर बात तो नहीं होगा लेकिन नार्मल आदमी के मुकाबले आपकी बात की ज्यादा महत्व होगा। windows insider app
3. Suggestion or Idea - दोस्तों इसमें आप डायरेक्ट microsoft टीम को Suggestion और Idea वगरा दे सकते है। की sir ये वाली चीज वहां पर होना चाहिए और विंडोस में ये नया फ्यूचर add करना चाहिए ये सब चीजे आप टीम को बता सकते है।
4. Free Windows ? - दोस्तों अगर आप insider program में join होते हो तो wicrosoft वाले आपको फ्री विंडोज देंगे ये इसलिए क्योंकि आप विंडोज को सुधारने वाले प्रोग्राम में join हुए हो इसीलिए wicrosoft वाले ये मेहरबानी करते है पर दोस्तों ये स्कीम आज से कुछ समय पहले ही काम करता था लेकिन आज जब में ये पोस्ट लिख रहा हूँ तब ये काम नहीं कर रहा है लेकिन अगर भविष्य में ये स्किम चालू हो जाये तो आप इसका फ़ायदा उठा सकते है। windows 10 insider preview latest buildwindows insider blog
Windows 10 insider program में join होने के Loss क्या है
दोस्तों अब अगर आप Windows insider program में join हो जाते हो तो इसके फायदे तो है पर इसके कुछ नुकसान भी है। और इसके नुकसान को भी आपको जानना बहुत जरू है आईये जानते है। 1. Bug Risk - दोस्तों सबसे पहला और सबसे बड़ा नुकसान ये है की इसमें bug का रिस्क बहुत ज्यादा है मतलब अगर आप insider program में join होते हो तो विंडोज में कई छोटी-मोटी समस्या आ सकती है इसके लिए आप तैयार रहिएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि आप जिस विंडोज वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हो ये टेस्टिंग मोड पर चल रहा है ये 100% मजबूत और parfect नहीं हुआ है।
2. High Data Uses - ये नुकसान उन लोगों के लिए मायने लगता है जिनके पास मोबाइल वाला इंटरनेट कनेक्शन है क्योंकि यहाँ पर कभी 500MB का अपडेट आएगा कभी 4GB का अपडेट आएगा कभ हर चोथे दिन पर अपडेट आएगी कभी हफ्ते या पंद्रह दिन में अपडेट आजाया करेगी और मोबाइल वालो के पास तो लिमटेड डाटा होता है। लेकिन ये नुकसान वो लोग ना गिने जिनके पास broadband वाला इंटरनेट कनेक्शन है क्योंकि broadband वालो के पास तो unlimted डाटा होता है और बहुत ज्यादा स्पीड का डाटा होता है
3. Crash 3rd Party Apps - इसका मतलब ये है की जो हम अपने कंप्यूटर में अलग से software करते है जैसेकि :- Photoshop, VLC Media Player और Chrome आदि। इन जैसी software को 3rd Party Apps बोलते है और Crash का मतलब ये है की ये 3rd Party software चलते-चलते अचानक ये कभी भी बंद हो सकते है। ये इसलिए क्योंकि आप जिस windows का इस्तेमाल कर रहे है ये अभी ट्रायल वर्जन में काम कर रहा है। windows insider program not working
4. Bluescreen Error - दोस्तों इसमें आपको कभी-कभी Bluescreen Error भी देखने को मिल सकता है। इसका मतलब ये है की आपका कंप्यूटर में चलते-चलते अचानक से Bluescreen आएगा और इसमें कुछ error massage वहगहेरा होगा इसके बाद आपका कंप्यूटर बंद हो जायेगा और फिर दुबारा से स्टार्ट हो जायेगा।
दोस्तों इस बात का धेयान जरूर दें की जो मेने जितने भी समस्या बताया हूँ ये सिर्फ 1% से भी काम देखने को मिलती है लेकिन ये हो सकता है इसलिए मेने ये समस्या बताया हूँ। windows insider program free windows 10
Insider Program में join होना चाहिए या नहीं होना चाहिए
दोस्तों मेरी मने तो इस insider program में तभी join होना चाहिए जब आपके पास अच्छा-खासा इंटरनेट वाला कनेक्शन हो और आप कंप्यूटर में कोई ऐसा काम भी ना करते हो जिसमें कंप्यूटर अचानक से बंद होने पर आपका कोई नुकसान ना हो। अब रही बात ये की अगर आप insider program में join होना चाहते है तो कैसे होंगे तो दोस्तों ये पोस्ट काफी लम्बा हो गया है इसलिए (Windows Insider Program को Join कैसे करें | How to Join windows Insider Program - in HINDI) इस link को click करके आगे पढ़ सकते है धन्यवाद।
Windows Insider Program Kya Hai • Insider Program Benefits vs Loss Kya Hai - in HINDI
Related Tags :Computer Insider Program Tech News Windows
No comments:
Post a Comment
Commets Download Photoshop Actions, Lightroom Presets, PSD Template, Mockups, Stocks, Vectors, Fonts. Download free