LAVA Smartphone Specification, Price, Benefits, Review - दोस्तों भारतीय बाजार में सस्ती चीनी मोबाइल फोन कंपनियों को टक्कर देना एक बड़ी चुनौती है। लेकिन इसके बावजूद भारतीय मोबाइल निर्माता कंपनियां इन चीनी कंपनियों से पूरी तरह से टकर ले रही है।
ये चीनी कम्पनिओं के खिलाफ यह देसी कम्पनिओं की तैयारियाँ देख कर लग रहा है कि मुकाबला इस बार ज़ोरदार होने वाला है। और इसी बिच Lava Smartphone Compny ने भी 2021 में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। तो अब आईये जानते है की इसके कौन-कौन से Model होने वाले है। इसमें क्या specification मिलने वाले है और यह कब लॉन्च होंगे पूरी details में जानते है।
Lava Z Series Smartphone Benefits
एक जमाने में मोबाइल मार्केट में अपना जलवा बिखेरने के बाद एक बार फिर भारतीय स्मार्टफोन कंपनी लावा ने धमाकेदार वापसी की है और लावा ने Z सीरीज के नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है कंपनी ने दावा किया कि यह स्मार्टफोन पूरी तरह से भारत में बनाए गए हैं खास बात यह है कि इन smartphone को यूजर अपने पसंद के हिसाब से कस्टमाइज करा सकते हैं यानी ग्राहक खुद कंपनी की वेबसाइट से Camera, Memory, Storage और Colors को चुन सकते हैं इसमें दो प्रोग्राम होंगे।
Build My Z - यहाँ पर दिए गए सभी स्पेसिफिकेशंस में से यूजर अपने खुद के चुनकर अपना कस्टम snartphone बना सकते है।
Update My Z - यह यूज़र अपने Z seris smartphone पर ram और storage को बाद में upgrade कराने का option मिलता है।
Lava Smartphone all Model
भारत में Lava compny ने Lava Z1, Lava Z2, Lava Z4, Lava Z6 smartphone lounch किये है। ये सभी smartphone अलग-अलग price में पेश किये गए है। कंपनी ने कहा है कि MyZ के तहत Customers फोन खरीदने के बाद भी Ram और Memory को चाहे तो बढ़ा सकते हैं।
ये customization Program शुरुआत में Lava की वेबसाइट और स्टोर पर उपलब्ध होगा कंपनी ने Z up प्रोग्राम की शुरुआत की है। इस प्रोग्राम के तहत यूज़र Ram और Rom यानी कि Storage को अपडेट करा सकेंगे। Z up Program ये सभी Z2, Z4, Z6 seris वाले स्मार्टफोंस के लिए उपलब्ध होगा।
Lava Z Series Smartphone Price
Lava Z1 - ₹5,499
Lava Z2 - ₹6,999
Lava Z4 - ₹8,999
Lava Z6 - ₹9,999
ये सभी smartphone की पहली sale 11 january से शुरु होगी और Lava Z1, Lava Up भारत में 26 january से उपलब्ध होगा। सभी स्मार्टफोंस को Lava Online store, physical store और Ecommerce website के जरिए ख़रीदा जा सकेगा।
Lava Z1 Smartphone Specification
यह लावा का Entry level फोन है इस स्मार्टफोन में 5 इंच की HD Display है और इसमें gorilla glass 3 दिया गया है यह स्मार्टफोन Midiatek helio 820 प्रोसेसर पर चलता है। इस स्मार्टफोन में 2GB रैम के साथ 16GB की स्टोरी दी गई है। Lava Z1 में 5 MP का सिंगल बैक कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 5 MP का अगला कैमरा दिया गया है इस स्मार्टफोन में 3100 mah की बैटरी दी गई है और इसके साथ नार्मल चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।
What is Design Thinking | Design Thinking Process - in HINDI | Design Thinking kya hai
Top 5 Google Assistant Tips and Tricks | Google Assistant Commands - HINDI
Lava Z2 Smartphone Specification
इस Smarthone में 6.5 इंच की HD+ डिस्पले है जिस पर gorilla glass 3 का protection है। Midiatek helio G35 प्रोसेसर और डुअल बैक कैमरा सेटअप है फोन में 8 MP का फ्रंट कैमरा है। इसमें 2GB रैम के साथ 32GB की स्टोरी मिलेगा।
Lava Z4 Smartphone Specification
इस Smarthone में 6.5 इंच की HD+ डिस्पले मिलेगा जिस पर gorilla glass 3 का protection है। इस फ़ोन में Midiatek helio G35 प्रोसेसर, 4GB रैम और 64GB की स्टोरेज मिलेगी और इस फोन में 5000 mah की बैटरी और Stock android मिलेगा। इस फोन में 4GB रैम और 64GB की storage मिलेगा और इस phone में 3 बैक कैमरा सेटअप और 16MP का फ्रंट कैमरा मिल जायेगा। LAVA Z-Series Smartphone
Lava ने Z Series Smartphone को Promotion किसे किया
Lava ने अपने Made in India smartphone का permotion ठीक उसी तरह से किया है। जिस मार्केटिंग अप्रोच को micromex ने पिछले साल अपने in seris के लिए अपनाया था। Lava के नए smartphones देश में कुछ समय पहले से एंटी मैच के बीच अपनी जगह तलाशी हुई है और उम्मीद है कि आने वाले दिनों में भारत में चाइनीस मोबाइल कंपनी को एक कड़ी टक्कर दे सकते हैं। धन्यवाद !
LAVA Z-Series New Smartphone launch Model, Specification, Price, Benefits, Review - in HINDI
Related Tags :Mobie launch smartphone Tech News Tips and Tricks
No comments:
Post a Comment
Commets Download Photoshop Actions, Lightroom Presets, PSD Template, Mockups, Stocks, Vectors, Fonts. Download free