लैपटॉप की बैटरी लाइफ और बैकअप कैसे बढ़ाएं - दोस्तों नमस्कार स्वागत है आपका हमारे इस वेबसाइट में दोस्तों अगर आप लैपटॉप इस्तेमाल करते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही धमाकेदार होने वाला है इस पोस्ट में मैं आपको यह बताऊंगा कि लैपटॉप की बैटरी को डबल ट्रिपल चार गुना कैसे किया जा सकता है। यह मैं आपसे कोई मज़ाक नहीं कर रहा हूं जो चीज में आपको बताने वाला हूं उन चीजों का आप इस्तेमाल करोगे और इस पोस्ट को पूरा आख़िरी तक पढोगे तो में गारंटी देता हूं की आपकी लैपटॉप की बैटरी पर कुछ ना कुछ असर तो ज़रूर पड़ेगा।और अगर आप लैपटॉप चलाते हैं तो आपको आपके लैपटॉप की बैटरी की कसम है इस पोस्ट को शेयर ज़रूर कर देना चले फिर शुरू करते हैं। Laptop Ki Battery Ka Backup Life Kaise Badhaye


laptop battery life aur backup kaise badhaaye 2021 | How to Increase laptop Battery life and Backup - in HINDI



Remove DVD Drive

दोस्तों अपने लैपटॉप की जो DVD ड्राइव नहीं होती है उसको रिमूव कर देना है। क्योंकि ऐसा होता है ना जीन लैपटॉप में ये DVD ड्राइव लगी होती है वह लैपटॉप जब भी चालू होते हैं या कुछ -कुछ समय पर अपने आप को चेक करते रहते हैं कि हमारे अंदर कोई DVD वगैरह तो लगी नहीं हुई है। अब आप सोच रहे हो कि भैया उसके अंदर तो नहीं लगी होती इसको नहीं चेक करना चाहिए वह इसलिए चेक करते हैं क्योंकि वो अंतर्यामी नहीं होते हैं उन्हें चेक करना पड़ता है और अगर आप इसको निकाल देंगे तो फिर ना चैकिंग होगी और ना चेकिंग से होने वाली बिजली की खपत होगी बिजली की खपत नहीं होगी तो आप की बैटरी भी बचेगी। laptop battery life और backup कैसे बढ़ाये


Difficult Topics को आसान कैसे बनाये / How to Study Difficult Subjects Easily - in HINDI


Turn off Bluetooth or WiFi after not using

दोस्तों लैपटॉप के अंदर ब्लूटूथ भी होता है और वाईफाई भी होता है अक्सर लोग क्या करते हैं या तो ब्लूटूथ का इस्तेमाल करते हैं या वाईफाई का इस्तेमाल करते हैं ज्यादातर केस में मैंने यह देखा है कि लोग वाईफाई का इस्तेमाल करते हैं ब्लूटूथ ऐसे ही चालू रह जाता है उसका इस्तेमाल ही नहीं करते तो मेरा कहने का मतलब यहां पर यह है अगर आप ब्लूटूथ इस्तेमाल कर रहे है तो वाईफाई को डिसेबल करके रखिए और अगर वाईफाई का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ब्लूटूथ को डिसेबल करके रखीये इससे भी आपकी लैपटॉप बैटरी के बरकत पर असर पड़ेगा और अगर दोनों ही चीज का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो दोनों को ही बंद कर दें इससे सोने पर सुहागा वाली बात हो जाएगी। Laptop Battery Life Kaise Badhaye


Dim Display after 2 Min (off Display after 5 Min)

दोस्तों अब आपको अपने लैपटॉप की डिस्प्ले की ऐसी सेटिंग करनी है कि जब आप लैपटॉप पर कुछ काम ना करें तो 2 मिनट बाद डिस्प्ले की रोशनी बहुत ज्यादा कम हो जाए। इसके साथ एक सेटिंग और भी करनी है कि अगर आप 5 मिनट तक लैपटॉप पर कोई काम ना करें खाली हो लैपटॉप तो डिस्प्ले अपने आप बंद हो जाए यानि कंप्यूटर न बंद हो सिर्फ डिस्प्ले बंद हो जाए। लैपटॉप की बैटरी बैकअप को कैसे बढ़ाएं


Avoid Full Battery Discharge

दोस्तों जब तक आप लैपटॉप का इस्तेमाल करें कोशिश करें कि लैपटॉप को चार्जर से कनेक्ट करके रखें जब बिल्कुल ही बिजली की व्यवस्था गायब हो जाए तभी बैटरी का इस्तेमाल करें। क्योंकि लैपटॉप खास कर इसलिए होता है न जैसेकि आप किसी ट्रेवेल वग़ैरा पर गए है या कहीं ऐसी जगह पर गए है जहां पर बिजली की व्यवस्था ना हो वहां पर लैपटॉप की बैटरी काम आये और अगर आप फ़ालतू में बैटरी को नोचे रहोगे नोचे रहोगे तो ऐसे में बैटरी ख़तम हो जाएगी आप समझ लेना मैं क्या कहना चाहता हूं और फिर भी कभी आप बैटरी पर इस्तेमाल करें तो कोशिश ये करना की बैटरी पूरी डाउन होने से पहले लैपटॉप को बंद कर दें या चार्जिंग की व्यवस्था कर ले इमरजेंसी की बात अलग हो सकती है। मैंने लोगों को कई बार देखा है कि कोई इमरजेंसी का काम भी नहीं होता तब भी वह पूरा डाउन करके ही मानते हैं जो कि एक गलत बात है। How to increase laptop battery backup


Power Saver Mode

दोस्तों अपने लैपटॉप को पावर सेवर मोड पर लगा लेंगे इससे ये होगा की आपके लैपटॉप की कुछ पार्ट्स यूज़ ना होने पर अपने आप ही बंद हो जाए करेंगे। लेकिन इससे आपको कोई दिक्कत नहीं होगी आपको पता भी नहीं चलेगा कि कब बंद हो रहे हैं कब चालू हो रहे हैं और खासकर आपके लैपटॉप CPU पावर की खपत कम करेगा जिसे बैटरी की एक बहुत अच्छी खासी बचत होगी लेकिन एक बात का ध्यान दें यहाँ पर इससे आपके लैपटॉप की परफॉर्मेंस 19-20 थोड़ा कम होगी और इस मोड का इस्तेमाल तब करें जब आप अपने लैपटॉप को बैटरी के ऊपर चला रहे हैं। जब चार्जर पर चलाएँ तो पर्फोर्मस वाले मोड का इस्तेमाल करिएगा।


Disable Startup Program

दोस्तों आपका जो भी विंडोज़ है उसका स्टार्टअप प्रोग्राम को डिसेबल करना है। मतलब उन प्रोग्राम को बंद करना है जो लैपटॉप के चालू होने के साथ में खुद भी चालू हो जाते हैं और उनकी वजह से फर्जी में बिजली की खपत चालू हो जाती है। लैपटॉप की बैटरी बैकअप बढ़ाने का ट्रिक्स


Uninstall unwanted Program

दोस्तों आप अपने लैपटॉप से वो सब सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम को हटा देना जिनका इस्तेमाल आप नहीं करते जो फ़ालतू में पड़े हुए हैं। Tricks to increase laptop battery backup


Use Minimum Software

दोस्तों जब आप लैपटॉप को बैटरी के ऊपर चला रहे हो तो उस समय कम से कम सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें। मतलब यह कि चार-चार सॉफ्टवेयर को एक साथ इस्तेमाल ना करें क्योंकि जब आप चार-चार सॉफ्टवेयर चलाओगे तो चार चार गुनी स्पीड से ही बैटरी को ख़तम करेंगे


Turn off Keyboard Backlight on Day

दोस्तों अगर आपके लैपटॉप के कीबोर्ड में लाइट लगी हुई है तो जब भी वह बैटरी पर चल रहा है और उस समय दिन हो तो उसका इस्तेमाल आप कतई ना करें और मैं तो कहूँगा की रात के समय भी कीबोर्ड की लाइट का इस्तेमाल ना करे क्योंकि इससे अछि-खासी बिजली की खपत होती है लेकिन अंधेरे में काम करोगे तो इस्तेमाल तो करना ही पड़ेगा क्या कर सकते हैं।


Disable Display Visual Effect

दोस्तों अपने लैपटॉप के विजुअल इफेक्ट को बंद कर देंगे। Visual Effect के चकर से CPU को ज्यादा दिमाग खर्च करना पड़ता है और जब दिमाग खर्च होगा CPU का तो वह बैटरी की बिजली खर्च कर लेगा।


No Use Extra Keyboard

अगर आप लैपटॉप में कुछ एक्स्ट्रा कीबोर्ड यूज़ कर रहे हो तो उसे हटा दीजिए साथी डिस्प्ले की रोशनी को पूरा कम कर दीजिए और अगर म्यूजिक वगैरह सुन रहे या साउंड स्पीकर का इस्तेमाल कर रहे हो आप तो स्पीकर की जगह हेडफ़ोन का इस्तेमाल करिए क्योंकि स्पीकर में अच्छी खासी बैटरी बुझ जाती है।


No Use Extra Mouse और Keyboard

दोस्तों अगर आपके लैपटॉप में कुछ एक्स्ट्रा माउस-कीबोर्ड वगैरह लगा हुआ है बाहर से उसको हटा देंगे। माउस की जगह टचपैड इस्तेमाल करेंगे क्योंकि मामला काफी गंभीर है। Laptop ki battery backup kaise badhaye


Low Screen Resolution

अपने लैपटॉप के स्क्रीन का रेसोलुशन कम कर देंगे। मान लीजिए जैसे कि आपके लैपटॉप की स्क्रीन का रिलेशन 1920 और 1080 है तो उसे आप उससे भी कम कर दीजिए। इतना-इतना कम कर दीजिए कि सिर्फ देखने लायक बचना चाहिए और जब Resolution कम होगा तो आपके लैपटॉप के GPU और CPU दोनों को ही दिमाग कम खर्च करना पड़ेगा और जब दिमाग कम खर्च करेंगे तो वो बैटरी भी कम खर्च करेंगे और अगर इस कंडीशन में आपको कुछ वीडियो वग़ैरा भी देखने को पढ़ते हैं तो उनको लौ पिक्सल पर करके देखिए


Use Solid State Drive

दोस्तों अगर आपके लैपटॉप में हार्ड डिस्क लगी हुई है तो मैं आपको बता दूं hard disk जो है बहुत ज्यादा बैटरी की खपत करती है आप उस हार्ड डिस्क को निकाल कर बाहर रखिये और इसकी जगह लैपटॉप में SSD का इस्तेमाल करिये इससे आपकी लैपटॉप के स्पीड 50X बढ़ जाएगी और बैटरी की खपत में जो ज़मीन आसमान का अंतर आएगा वह क्या ही बताऊ आपको। How to Extend Your Laptop Battery Life


don't Use Sleep Mode only use Hibernate

अगर आप लैपटॉप में Sleep Mode का का इस्तेमाल करते हो तो मैं आपको बता दूं स्लिप मोड में कुछ ना कुछ बैटरी की खपत होती रहती है। स्लिप मोड की जगह आप हाइबरनेट का इस्तेमाल करिये। Laptop Ki Battery Life Kaise Badhaye


Remove Antivirus or Disable Antivirus

अगर आपके लैपटॉप में एंटी-वायरस पड़ा हुआ है तो उसे बंद कर दीजिए या उसे कंप्यूटर से ही हटा दीजिए क्योंकि यह भी अच्छी खासी बिजली की खपत करता है एंटीवायरस की जरूरत सिर्फ उन्हीं लोगों को पड़ती है जो पहाड़ पर चढ़कर छलांग लगाते हैं। Tricks to increase laptop battery backup


दोस्तों अब हमने सारी हदें तो पार कर दी है अब कुछ नहीं हो सकता कुछ हो सकता है तो आप हमें कमेंट में बताइएगा। और इस पोस्ट को उन लोगों को ज्यादा से ज़्यादा शेयर करे  जो लोग लैपटॉप का इस्तेमाल करते है। धन्यवाद !

thumbnail laptop battery life aur backup kaise badhaye 2021 • How to Increase laptop Battery life and Backup - in HINDI

data:label.name author

premiumpng.com

Design Publisher

Download 0
No comments
Template in .PSD format

MR Laboratory License

Free for personal purpose use . More info


Buy Now This Template

No comments:

Post a Comment

Commets Download Photoshop Actions, Lightroom Presets, PSD Template, Mockups, Stocks, Vectors, Fonts. Download free

Newer Post Older Post Home

Copyright © 2021 MR Laboratory All rights reserved.

Setting