Hibernate kya hai - हाइबरनेट क्या है
दोस्तों ये हाइबरनेट ऑप्शन क्या है इसे हम example में समझते है की मान लीजिए आप अपने कंप्यूटर में कोई काम कर रहे है और आपके कई फोल्डर, फ़ाइल या प्रोग्राम खोल रखा है। और तभी कंप्यूटर के UPS खत्म होने वाला है या आपका लैपटॉप की battry ख़तम होने वाला है। और आप ये चाहते है की आपका कंप्यूटर या लैपटॉप बंद हो जाये और जब आप कंप्यूटर को चालू करे तो जो हमारा फोल्डर, फाइल्स या प्रोग्राम ये ना उड़े। What is Hibernateमेरे कहने का मतलब ये है की जब हम कंप्यूटर को on करे तो हमारा कंप्यूटर उसी अवस्था में मिले जैसा हमने अपने computer या laptop को बंद किया था। तो इस परिस्थिति में आपको इस Hibernate option का इस्तेमाल करना चाहिए। जिससे आप अपने कंप्यूटर में कोई भी प्रोग्राम या फोल्डर open करके अगर आप कंप्यूटर को Hibernate करते है तो जब आप कंप्यूटर को चालू करेंगे तो कंप्यूटर उसी स्थिति में मिलेगा जैसा अपने बंद किया था। आपके सभी Program या Files open मिलेंगे।
Hibernate Option को Enable या Activate कैसे करें
दोस्तों ये Hibernate option windows 10 में hide होता है। इसे enable या activate करने के लिए। इस point का पालन करेंं। Hibernate option ko enable ya activate kaise kare1. Control Panel को Open कर लें।
2. Power Options को Open करे।
3. Choose what the power button do वाले option को Open कर लें।
4. Choose Setting that are currently unavailable वाले बटन को Click करें। इसके बाद सरे hidden options visible हो जायेंगे। जो windows ने छुपा रखे थे।
5. इन options में से Hibernate option को enable कर दें।
6. अब इस setting को save कर लें।
अब आपको अपने कंप्यूटर में start menu में Hibernate नाम का option show होने लगेगा। जिसे आप click करके। अपने system को Hibernate कर सकते है।
Hibernate कैसे काम करता है - How Hibernate works
दोस्तों ये Hibernate option पूरी तरह से Sleep Mode की तरह काम करता है। ये Hibernate आपके सभी open हुए folder, files, Programs या software जैसे running Programs को ram से copy करके Hard Disk में save करता है। और इसमें सबसे अच्छी बात ये है की ये computer को पूरी तरह से बंद करता है जिस वजह से कंप्यूटर बिलकुल भी power का इस्तेमाल नहीं करता है। और जब आप अपना computer को शुरू करते है तब आपका system जहां बंद किया था वही से शुरू होता है। पर इस प्रोसेस में कंप्यूटर ON होने में ज्यादा time लेता है। Hibernate kaise kaam karta haiदोस्तों अगर आप computer में SSD Storage का इस्तेमाल कर रहे है तो कंप्यूटर ON होने का प्रोसेस time कम हो सकता है। जिस वजह से system जल्दी शुरू हो जायेगा। और दोस्तों ये Hibernate mode ज्यादा तर laptop में इस्तेमाल किया जाता है। अगर आपके पास भी laptop है और आप laptop का इस्तेमाल थोड़े देर के लिए करते है। यानि 10-15 Minute के लिए ON करते है तो ये Hibernate mode आपके बहुत काम आ सकता है।
दोस्तों मुझे उम्मीद है की Hibernate के बारे आपको पूरी जानकारी मिल गया होगा। अगर मुझसे कोई point छूटा हो या आपके भी मन में कोई प्रसन हो computer या technology के संबंधित और आपको ये जानकारी किसी लगी ये सब हमें comment करके ज़रूर बताये ताकि हम ओर motivate हो सके। धन्यवाद !
Hibernate Kya Hai • Hibernate Option ko Enable kaise kare • Hibernate kaise kaam karta hai
Related Tags :Computer Skills Technology
No comments:
Post a Comment
Commets Download Photoshop Actions, Lightroom Presets, PSD Template, Mockups, Stocks, Vectors, Fonts. Download free