How to Make Hard Topic Easy in HINDI - दोस्तों चाहे आप किसी भी क्लास में पढ़ते हो और आपके कोर्स में भी कुछ सब्जेक्ट और टॉपिक बहुत ही आसान होंगे और कई इतने मुश्किल की इन्हे पढ़ने का मन भी नहीं करता होगा और जब रीड कर लेते हैं पढ़ लेते हैं तो कुछ समझ में नहीं आता होगा। लेकिन करे तो क्या करें अच्छे मार्क्स चाहिए तो पढ़ना और समझना तो होगा ही क्योंकि एग्जाम पेपर्स में तो कुछ भी आ सकता है। what to study first hard or easy
 
ऐसे में इन मुश्किल लगने वाले टॉपिक्स को आसान कैसे बनाया जाए ताकि इन्हे आसानी से समझा जा सके और concept स्पष्ट हो जाए और हाँ इनसे बचने के लिए मेहनत भी हमें ना करनी पड़े। इसके लिए आपको बस कुछ सिंपल ट्रिक्स को ध्यान में रखना है। जिसके बाद आपकी प्रॉब्लम सॉल्व होने लग जाएगी और यह ट्रिक्स आपको हमारे इस पोस्ट में मिलने वाली है। इसीलिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े। 5 ways to learn any difficult topic faster and better
 

Difficult Topics को आसान कैसे बनाये / How to Study Difficult Subjects Easily - in HINDI


सबसे पहले Headings पर ध्यान दीजिये (Notice The Heading First)

दोस्तों कई बार हम पढ़ने में इतनी हड़बड़ी करते हैं इतनी जल्दी बाजी करते हैं खासकर मुश्किल सब्जेक्ट को पढ़ने में कि टॉपिक का नाम भी ढंग से नहीं पढ़ते और बस कहानी की तरह पढ़ना शुरू कर देते हैं। जबकि इसी मुश्किल टॉपिक में हमारी मदद करने वालों इतने सारे पॉइंट्स मौजूद होते हैं जैसे हेडिंग्स और सब हेडिंग। how to learn difficult things
 
तो हेडिंग और सब हेडिंग हमें उस टॉपिक के बारे में काफी कुछ बता देती है यानि अगर हम उन्हें ध्यान से पढ़े और उनके बेस पर यह विजुलाइज करने की कोशिश करे की इस टॉपिक में हम क्या जाने वाले हैं तो हमारा माइंड इस नई जानकारी को समझने के लिए तैयार होने लगता है यानी उस टॉपिक को समझना आसान होने लगता है। इसलिए बिना कोई हड़बड़ी किए सबसे पहले टॉपिक या चैप्टर का नाम हेडिंग और सब हेडिंग को पढ़िए और उस चैप्टर का उद्देश्य समझने की कोशिश करें। how to study hard and smart
 


टॉपिक को छोटे-छोटे पार्ट्स में डिवाइड करें (Divide The Topic Into Smaller Parts)

दोस्तों टॉपिक चाहे साइंस का हो हिस्ट्री का हो इकोनॉमिक्स का हो या कॉमर्स का हो उसे एक बार में पूरा तो पढ़ा और समझा नहीं जा सकता और अगर यह टॉपिक या सब्जेक्ट आपको मुश्किल भी लगता हो तो मुश्किल थोड़ी और ज्यादा बड़ी हो जाती है। लेकिन इस बड़ी सी मुश्किल का एकदम छोटा सा उपाय है कि आप इस टॉपिक को छोटे-छोटे पार्ट्स में डिवाइड करें। इसके लिए चाहे तो आप नोट्स बनाइए बुक में पेंसिल से मार्क करते चले जाएंगे। हेडिंगऔर सब हेडिंग में वैसे भी आपको पार्ट्स बना कर दिए ही है। name the most difficult subject in school
 
अब आगे आप उस टॉपिक की इंफॉर्मेशन को डिवाइड कर दीजिए फि उन पार्ट्स को पढ़िए। आपको यकीन नहीं होगा कि कब ये छोटे पार्ट्स को मिलाकर आपका बड़ा टॉपिक तैयार भी हो जाएगा और क्योंकि छोटे पार्ट को समझना और याद करना उतना मुश्किल नहीं होता है। इसीलिए टॉपिक का कॉन्सेप्ट भी तैयार हो ही जाएगा। how to study effectively
 

एक बार में एक कांसेप्ट (One Concept at a Time)

अक्सर कोई टॉपिक इसलिए भी हार्ड लगने लगता है मुश्किल लगने लगता है क्योंकि उसमें एक साथ कई टिपिकल कांसेप्ट शामिल होते हैं जिन्हे एक साथ समझ पाना मुश्किल लगने लगता है तो ऐसे में एक कॉन्सेप्ट को स्पष्ट करने के बाद ही अगले कॉन्सेप्ट या प्रॉब्लम पर आपको जाना चाहिए एक बार में एक कॉन्सेप्ट करना चाहिए। ताकि आपका एक कॉन्सेप्ट एकदम स्पष्ट हो जाये और कुछ दिन बाद आपको फिर से परेशानी में ना डालें। जब आप उस टॉपिक के बाकी सारे कांसेप्ट का वर्णन दिमाग से हटा देंगे और सिर्फ एक पर फॉक्स करेंगे तो आपको बहुत ही कम कठिन फील होगा और एक ही कांसेप्ट को स्पष्ट करना आपके लिए आसान होता जाएगा। how to study smart
 
इसे और एक्टिव बनाने के लिए आपका एक कांसेप्ट स्पष्ट होते ही विराम लेना चाहिए। उस कॉन्सेप्ट की हाइलाइट्स को याद करना चाहिए और उसे रिपीट करना चाहिए और इस टाइम अगर आप कुछ पॉइंट भूल गए हैं तो वापस उस कांसेप्ट को पढ़कर फिर से यह प्रोसेस फॉलो करना चाहिए। इसमें भले ही आपको थोड़ा सा टाइम लग जाएगा। लेकिन इस तरीके से तैयार किया हुआ टॉपिक ना तो आगे कभी हार्ड लगेगा और ना ही आपका ज्यादा टाइम लिया करेगा। how to deal with difficult subjects at school
 

दूसरे स्रोत से भी जानकारी लीजिये (also get information from another source)

दूसरे कई बार हम जिस टेक्स्ट बुक से पढ़ाई कर रहे होते है। उसमे टॉपिक को इतना आसानी से नहीं समझया होता है की हम उसे तुरंत समझ पाए इस वजह से टॉपिक हमे मुश्किल लगने लग जाता है। और फिर हम उसे टालना शुरू कर देते हैं। what about these difficult subjects make them rewarding
 
इससे बेहतर यह होगा कि आप उसी टॉपिक को किसी और स्रोत से यानी कोई नोट्स या रेफरेंस बुक से पढ़ें शायद उनमे वो टॉपिक आसानी से एक्सप्लेन किया गया हो और अगर ऐसा नहीं भी हो तो आपको एक से ज्यादा स्रोत से स्टडी करने से उस एक टॉपिक पर कई इंपॉर्टेंट पॉइंट्स मिल जाएंगे जो उस मुश्किल टॉपिक को पहले से आसान तो बना ही देंगे इसलिए इस टिप को आप ट्राई कर सकते हैं। learning difficult subjects quickly
 

ब्रेक लेना भी जरूरी है (it is also Important to Take a break)

दोस्तों शायद आपको ये टिप्स सबसे अच्छी लगे क्योंकि इसमें ब्रैक की बात हुई है। लेकिन असल में बात ये है की लगातार लम्बे समय तक पड़ने से विशेष रूप से मुश्किल टॉपिक को ब्रेन रिलैक्स नहीं कर पता है और अगर ब्रेन को प्रेशर फील हो तो आप समझ लीजिए कि आपका फॉक्स long-term तक नहीं रह पाएगा और आप सिर्फ रीडिंग करेंगे और टॉपिक आप की पकड़ से बाहर ही रहेगा। इसलिए टॉपिक का एक पोषण तैयार कर लेने के बाद ब्रेक लीजिए क्योंकि आपके ब्रेन को स्पेस चाहिए होता है नई जानकारी को एक्सेप्ट करने के लिए इसीलिए छोटे-छोटे ब्रेक लीजिए और फिर प्रैक्टिस पर जुड़ जाइए। how to master a subject
 
और हाँ अगर आप वाकई में टॉपिक को आसान बनाना चाहते हैं तो हर दिन इन्हें थोड़ा-थोड़ा पढ़ते रहिए ना कि कुछ दिनों में सारा का सारा एक साथ तैयार करने का सोचिये। अगर आप ऐसा करेंगे तो आपका मुश्किल टॉपिक पहले से कही ज्यादा मुश्किल लगने लगेगा और इसकी वजह से बाकि आसान टॉपिक्स की तैयारी भी डिस्टब हो सकती है। इसी लिए हर दिन थोड़ा-थोड़ा याद  कीजिए।
 

तो दोस्तों इन सिंपल और इफेक्टिव टिप्स को ध्यान में रखते हुए अपने हार्ड समझे जाने वाले टॉपिक को तैयार करना शुरू कर दीजिए और प्लीज एक काम और कीजिएगा किसी भी टॉपिक को टफ है टफ है बहुत मुश्किल है यह कहते रहना बंद कीजिए। ऐसा कह कर आप अपने ब्रेन को बार-बार यकीन दिला देते हैं की यह टॉपिक वाकई में मुश्किल है और आप इसे नहीं कर पाएंगे इसीलिए टफ कहना बंद कर दीजिए और उसे आसान कैसे बनाना है ये आप जान चुके हैं। बस अब आप स्टडी को इंजॉय कीजिए और ये पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल रहा हो तो अपने दोस्तों तक इसे शेयर कर दिजिये। धन्यवाद !

thumbnail Difficult Topics को Easy कैसे बनाये • How to Study Difficult Subjects Easily - in HINDI

data:label.name author

premiumpng.com

Design Publisher

Download 0
No comments
Template in .PSD format

MR Laboratory License

Free for personal purpose use . More info


Buy Now This Template

No comments:

Post a Comment

Commets Download Photoshop Actions, Lightroom Presets, PSD Template, Mockups, Stocks, Vectors, Fonts. Download free

Newer Post Older Post Home

Copyright © 2021 MR Laboratory All rights reserved.

Setting